Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

एक और महान गेंदबाज का संन्यास का ऐलान, आखिरी सीरीज से पहले एक पारी में झटके 7 विकेट

GridArt 20240703 110256746 jpg

इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन घरेलू सीजन के दौरान क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। अपने करियर के अंतिम पड़ाव में भी उनकी गेंदबाजी की धार में कोई कमी नहीं आई है। उनकी स्विंग के धुन पर बल्लेबाज आज भी नचाते हुए नजर आ रहे हैं। काउंटी चैंपियनशिप के दौरान भी जेम्स एंडरसन ने पूरी दुनिया को दिखा दिया कि क्यों वो अभी भी टेस्ट क्रिकेट में खतरनाक हैं।

एंडरसन ने मचाया कहर

जेम्स एंडरसन इस समय इंग्लैंड काउंटी चैंपियनशिप में लैंकशर के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने नॉटिंघमशर के खिलाफ एक बार फिर अपना दम दिखाया। उनकी स्विंग के आगे कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका और नॉटिंघमशर की टीम 126 रनों पर ही आउट हो गई। एंडरसन ने इस मैच में 16 ओवरों में 35 रन देकर सात विकेट हासिल किए। उन्होंने नॉटिंघमशर के कप्तान हसीब हमीद, विल यंग, जो क्लार्क, जैक हायनेस, ल्यांडन जेम्स, लियाम पैटरसन और ढिल्लन पेनिंगटन को आउट किया।

बेन स्लेटर ने नॉटिंघमशर के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 64 रन बनाए थे। उनके अलावा केवल दो ही बल्लेबाज दहाई के आकंड़े तक जा सके। नॉटिंघमशर के लिए क्लाविन हैरिसन ने 12 और डेन पैटरसन ने 19 रन बनाए। वहीं, लैंकशर के लिए टॉम बेली ने दो विकेट लिए। जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में वो सबसे जायदा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

जेनिंग्स ने जमाया था शानदार शतक

इससे पहले लैंकशर ने पहली पारी में नौ विकेट के नुकसान पर 353 रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज कीटन जेनिंग्स ने 259 गेंदों पर 27 चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 187 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैच के लिए जेम्स एंडरसन को इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading