‘कोटा’ का एक और संस्थान अब पटना में…राजधानी में खुलने वाला है तीन ब्रांच, इंजीनियर-डॉक्टर बनने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं

IMG 9885IMG 9885

राजधानी पटना कोचिंग हब बन गया है. मेडिकल-इंजीनियरिंग के लिए मशहूर स्थान कोटा को पटना में उतारने की कोशिश की जा रही है. कोटा का एक और संस्थान पटना में खुलने जा रहा है. ऐसे में  इंजीनियर-डॉक्टर बनने के लिए अब बिहार से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. कोटा का प्रसिद्ध कोचिंग vibrant की शुरूआत अब पटना में होने वाली है.

पटना में तीन ब्रांच खुलेंगे 

बिहार के बच्चों को अपने ही राज्य में सर्वश्रेष्ठ कोचिंग देने की तैयारी के लिए ”vibrant कोचिंग कोटा”  पटना में 3 शाखा खोलने जा रही है . राजधानी के राजापुर पुल, मलाई पकडी  एवं नया टोला में इसके ब्रांच होंगे. Vibrant कोचिंग के निदेशक ने बताया कि अप्रैल 2025 से प्रारम्भ होने वाले नए सत्र में नामांकन 15 फरवरी से प्रारम्भ होगी.

vibrant के शिक्षकों की किताब से देश भर के कोचिंग संस्थानों में पढ़ाई

विदित हो कि बिहार से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं अपने सपनों को उड़ान देने राज्य से बाहर कोटा जाते हैं. जब अपने ही राज्य की राजधानी में कोटा की सर्वोच्च संस्थाओं में से एक vibrant पटना में अपनी शाखा खोल रही है, ऐसे में बच्चों को बाहर जाकर पढ़ने की क्या आवश्यकता है . यह भी बताना जरूरी है कि देश के अंदर कोचिंग संस्थानों में vibrant के शिक्षकों की किताब पढ़ाई जाती है.

whatsapp