Asian Games में भारत की झोली में एक और पदक, 1500 मीटर दौड़ में हरमिलन बैंस ने जीता सिल्वर
एशियन गेम में भारतीय खिलाड़ी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार को भारत की हरमिलन बैंस ने महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीता है। उन्होंने यह पदक 4:12.74 का समय लेकर अपने नाम किया। जबकि अजय कुमार सरोज और जिन्सन जॉनसन ने पुरुषों की 1500 मीटर में क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीता।
हरमिलन के माता-पिता भी एशियन गेम में जलवा दिखा चुके हैं। उनके पिता अमनदीप बैंस 1500 मीटर में दक्षिण एशियाई खेलों के पदक विजेता हैं, और मां माधुरी सक्सेना 2002 एशियाई खेलों में 800 मीटर की रजत पदक विजेता हैं।
एशियन गेम 2023 में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा
इस साल के एशियन गेम में भारतीय खिलाड़ी शानदार खेल रहे हैं। रविवार का दिन भारतीय खिलाड़ियों के लिए शानदार बीत रहा है। तजिंदर पाल तूर और अविनाश साबले ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.