Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में एक और पेपर लीक का मामला आया सामने, बीसीईसीईबी ने दिए जांच के आदेश

ByKumar Aditya

अगस्त 18, 2023
GridArt 20230818 121327234 scaled

देश में पेपर लीक के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब बिहार में एक और पेपर लीक का मामला सामने आया है। यहां अमीन के पदों पर भर्ती निकाली गई थी। इसकी परीक्षा 16 अगस्त को हुई, इस परीक्षा में एक प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बता दें कि परीक्षा पटना के 30 ऑनलाइन केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। बता दें कि 4 अगस्त से शुरू हुई यह परीक्षा पहले फेज में 17 अगस्त तक आयोजित की गई है। वहीं, दूसरे फेज में 26 से 29 अगस्त तक परीक्षा आयोजित होनी है। बता दें कि पेपर लीक की घटना से छात्रों में आक्रोश है।

सोशल मीडिया पर कई स्क्रीनशॉट वायरल

मिली जानकारी के मुताबिक, 16 अगस्त की परीक्षा का प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पेपर वायरल होने के बाद परीक्षार्थियों का आरोप है कि परीक्षा माफियाओं ने सिस्टम को रिमोट पर लेकर प्रश्नपत्र सॉल्व किया है। बता दें कि पेपर को लेकर सोशल मीडिया पर कई स्क्रीनशॉट वायरल हैं। ये परीक्षा सामान्यत: डेस्कटॉप पर होती है, लेकिन वायरल प्रश्न लैपटॉप का है। इसके अतिरिक्त एक दूसरे वायरल स्क्रीनशॉट में सभी प्रश्नों के उत्तर लिखे हैं। छात्रों को फिजिक्ली प्रश्न पत्र दिया नहीं जाता, ऐसे में सभी प्रश्नों का उत्तर एक जगह कोई कैसे याद करके भी लिख सकता है?

बीसीईसीईबी ने दिए जांच के आदेश

बता दें कि छात्रों के एक ग्रुप ने परीक्षा आयोजित करने वाले बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद (बीसीईसीईबी) के अधिकारियों से मुलाकात कर शिकायत की और वायरल प्रश्नपत्र सौंपा है। शिकायत मिलने के बाद बीसीईसीईबी के ओएसडी अनिल सिन्हा ने जांच के आदेश दे दिए हैं। ओएसडी ने इस सम्बन्ध में एयरपोर्ट थाने में शिकायत लिखकर दिया है लेकिन चूँकि जिस ऑनलाइन परीक्षा केंद्र से प्रश्न वायरल हुआ है वो बायपास थाना क्षेत्र में पड़ता है इसलिए एयरपोर्ट थाने  में अभी FIR दर्ज नहीं हो सकी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *