Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर में दो पहिया के लिए एक और पार्किंग

ByKumar Aditya

नवम्बर 21, 2024
Bhagalpur junction jpeg

भागलपुर जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया के खाली स्थान में दो पहिया वाहनों के लिए एक और पार्किंग बनेगी। इसका निर्देश प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक उदय शंकर झा ने बुधवार को दिया। मामले को लेकर स्टेशन अधीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने कागजी प्रक्रिया शुरू करने कहा है।

पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक उदय शंकर झा अहले सुबह गया-हावड़ा से भागलपुर स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उनके साथ अन्य अधिकारी भी थे। इस दौरान उदय शंकर झा ने सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। संतुष्ट नहीं हुए तो मौके पर मौजूद हेल्थ इंस्पेक्टर संतोष कुमार को कड़ी फटकार लगाते हुए व्यवस्था को दुरुस्त करने की सख्त हिदायत दी। इसके बाद बुकिंग काउंटर पर भी पहुंचकर जायजा लिया और कर्मियों को नेम प्लेट लगा नहीं रहने पर फटकार लगाई। आइंदा ऐसी गलती नहीं करने की हिदायत दी। कैश काउंटर पर खुदरा 10 हजार रुपये उपलब्ध रखने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। स्टेशन परिसर और पार्किंग एरिया में लगाए हुए विज्ञापन के होर्डिंग्स में नंबरिंग नहीं रहने पर प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक ने एतराज जताया। तत्काल नंबरिंग करने का निर्देश दिया। पार्किंग एरिया और स्टेशन पर कई ऐसे विज्ञापन से संबंधित होर्डिंग्स लगे हुए हैं, जिस पर संख्या ही नहीं है। ऐसे में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए तुरंत विज्ञापन वाले डिस्प्ले पर नंबरिंग करने का आदेश दिया। पार्किंग एरिया को साफ-सुथरा रखने के अलावा अवैध रूप से दुकान नहीं लगे, इसका भी 24 घंटे मॉनिटरिंग करने कहा गया। यात्रियों को स्टेशन परिसर में प्रवेश करने में जाम से नहीं जूझना पड़े, इसे लेकर भी पार्किंग एरिया के आसपास साफ-सफाई के साथ गाड़ियों को सुव्यस्थित तरीके से पार्किंग करने कहा है।

प्लेटफॉर्म संख्या छह पर यूरिनल दुरुस्त करने का आदेश

प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक ने स्टेशन परिसर के अलावा कई अन्य जगहों का सघन रूप से मुआयना किया। इस दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 6 के यूरिनल को अविलंब दुरुस्त करने का निर्देश दिया है। यूरिनल में जमीन में जो प्लेट लगे हुए हैं, वह टेढ़ा-तिरछा लगा हुआ है। इस वजह से यूरिनल और पानी बाहर की ओर ही प्लेटफॉर्म पर आ रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत ही दुरुस्त करने को लेकर सख्त निर्देश दिया है। इसके अलावा सेकंड क्लास मीटिंग हॉल का भी मुआयना किया और वहां पर भी व्यवस्था दुरुस्त करने कहा।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading