BPSC टीचर बहाली परीक्षा का आंसर-की जारी, जानिए 8 लाख उम्मीदवारों के लिए कब आएगा रिजल्ट
बिहार लोक सेवा आयोग ने बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का आंसर की जारी कर दिया है। परीक्षार्थी बिहार लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने-अपने सब्जेक्ट की आंसर की चेक बोर्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस बहाली परीक्षा में तीनों पदों के लिए करीब 8 लाख आवेदन आए हैं। जिसमें से करीब 7.5 लाख आवेदन प्राइमरी टीचर पद के लिए, 66000 आवेदन सेकंडरी टीचर पद के लिए, 40000 आवेदन हायर सेकंडरी टीचर पद के लिए आए हैं।
दरअसल, राज्य में 1.70 लाख पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बीपीएससी की ओर से शिक्षक भर्ती परीक्षा ( BPSC TRE) का आयोजन 24, 25 और 26 अगस्त को किया गया था। परीक्षा में भाग लेने वाले लाखों अभ्यर्थियों को टीआरई आंसर-की का बेसब्री से इंतजार था। आयोग ने कहा है कि अभ्यर्थी अपने उत्तरों का मिलान वेबसाइट पर उपलब्ध प्रश्न पुस्तिका सीरीज ए से सीरीज ई से कर लें।आयोग ने बताया कि,अगर किसी भी परीक्षार्थी को किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर कोई आपत्ति है तो वह 5 सितंबर से 7 सितंबर के बीच ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकता है। अभ्यर्थी को अपनी ऑपत्ति ऑनलाइन मोड से दर्ज करानी होगी। डाक या स्पीड पोस्ट से भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।
इसके आलावा आयोग ने यह भी बताया है कि अभ्यर्थियों को शिक्षक भर्ती एप्लीकेशन फॉर्म की डिटेल्स में सुधार का भी मौका दिया जाएगा। टीचर परीक्षार्थी को 3 सितंबर तक फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा। शिक्षक भर्ती एप्लीकेशन फॉर्म की डिटेल्स में सुधार का यह अवसर प्राथमिक विद्यालय अध्यापक अभ्यर्थी सहित सभी अभ्यर्थियों के लिए है।
अभ्यर्थी द्वारा समर्पित कागजाों के अनुरूप ही डिटेल्स में सुधार करना है। ऐसी कोई भी डिटेल्स नहीं डालनी है जो पूर्व में समर्पित कागजाों से अलग हो। किसी भी डिटेल्स और समर्पित कागजातों में अंतर होने से डिटेल्स को अमान्य कर दिया जाएगा और ऐसी स्थिति में उनकी अर्हता/ पात्रता प्रभावित हो सकती है, जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेवार होंगे।
आवेदन के साथ समर्पित कागजातों में कोई भी परिवर्तन करने का अवसर देय नहीं है और अब कोई भी नया प्रमाण पत्र स्वीकार नहीं होगा। सिर्फ अपीयरिंग अभ्यर्थी के पास प्रशैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र यदि उपलब्ध हो तो उसे अपलोड कर सकते हैं। प्राथमिक विद्यालय अध्यापक अभ्यर्थी जिनको अपने बीएड सर्टिफिकेट को डीएलएड में बदलना है, उनको इसके संबंध में बाद में सूचित किया जाएगा। समय प्रमाणिक स्त्रोत या साक्ष्य भी अपलोड करना होगा। अपने यूजर आईडी से लॉग इन आपत्ति दर्ज करानी होगी।
आपको बताते चलें कि,टीआरई का परिणाम चरणबद्ध तरीके से घोषित किया जाएगा। सबसे पहले उच्च माध्यमिक (11वीं से 12वीं) का परिणाम आएगा। इसके बाद माध्यमिक (9वीं से 10वीं) का परिणाम जारी किया जाएगा। इन दोनों परीक्षाओं में आवेदकों की संख्या कम थी। उच्च माध्यमिक में तो सीट से कम आवेदन प्राप्त हुए थे। उच्च माध्यमिक में सीटों की संख्या 57616 है, जबकि आवेदक 39 हजार। वहीं परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या और कम थी। ऐसी स्थिति में ओएमआर सीट का मूल्यांकन जल्द हो जाएगा। बिहार स्कूल शिक्षक भर्ती में सफल अभ्यर्थियों को पोस्टिंग देने से पहले ट्रेनिंग कराई जाएगी। इस प्रकार शिक्षक भर्ती नियुक्ति में 4 से 6 महीने का समय लग सकता है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.