Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

कांग्रेस के सवाल का जवाब दीजिए और जीतिये 2 करोड़… जानें सवाल

BySumit ZaaDav

अगस्त 3, 2023
GridArt 20230803 120155512

लोकसभा का चुनाव नजदीक है और लगातार किसी न किसी बहाने कांग्रेस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने का काम कर रही है. पटना की सड़कों पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक पोस्टर लगाया है और इसके जरिए प्रधानमंत्री के उस वक्तव्य को याद दिलाया है जो उन्होंने 23 जून 2023 को अपने भाषण क्रम में कहा था।

पोस्टर में लिखा गया है कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि हर साल देश में एक नया आईआईटी और आईआईएम खोला गया है. पोस्टर के जरिए उनके इस बात को जुमला बताने की कोशिश की गई है. साथ ही पोस्टर में लिखा गया है कि जो लोग हर साल खुलने वाले नए आईआईटी और आईआईएम का नाम बताएंगे, उन्हें कांग्रेस के तरफ से 2 करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा।

पटना के इनकम टैक्स चौराहा पर लगे इस पोस्टर के जरिए कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के उस भाषण को गलत करार दिया है जो उन्होंने 23 जून 2023 को दिया था. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता ने कहा है की नए आईआईटी और नए आईआईएम का नाम बताने वालों को कांग्रेस पार्टी 2 करोड़ इनाम जीतने की मौका देती है।

कांग्रेस के कार्यकर्ता द्वारा जारी किए गए इस पोस्टर में कई सवाल भी देश के प्रधानमंत्री से पूछा गया है और साफ-साफ यह लिखा गया है कि प्रधानमंत्री जो बात बोलते हैं वह बात सही नहीं होती है. यही कारण है कि पिछले दिनों उन्होंने देश में नए आईआईटी और आईआईएम संस्थान के बारे में बात किया है हमें नहीं लगता है कि कहीं भी कोई नया आईटीआई खोला गया है. इसीलिए हम लोगों ने पोस्टर लगाकर इसका पर्दाफाश करने की कोशिश की है. यह पोस्टर बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव सिद्धार्थ क्षत्रिय की ओर से लगाया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *