भागलपुर नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाने के दौरान गुरुवार को तातारपुर में हंगामा हो गया। नगर निगम की टीम ने जब सड़क किनारे सामान रखकर बेचने पर दुकानदार पर जुर्माना लगाया तो उसने हंगामा करना शुरू कर दिया। अतिक्रमण टीम के सदस्यों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया।
वहीं टीम ने अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान कुल पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूला।
गुरुवार को नगर निगम की टीम ने उल्टा पुल से स्टेशन चौक होते हुए विश्वविद्यालय गेट तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। हालांकि अभियान का कोई खास असर नहीं पड़ा। 12.30 बजे तक फिर से वैसी ही स्थिति हो गई। टीम स्टेशन चौक से अतिक्रमण हटाते विश्वविद्यालय गेट पहुंची। तातारपुर चौक से पहले एक नाश्ता आदि का दुकान चलाने वाले ने जुर्माना काटने पर हल्ला मचाना शुरू कर दिया। नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते में शामिल गार्डों ने सख्ती कर उन्हें हटाया।
अतिक्रमण प्रभारी वशिष्ठ नारायण ने बताया कि अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से पांच हजार जुर्माना वसूला गया।
अतिक्रमण हटाने के दौरान जब्त करें सामान नगर आयुक्त डॉ. प्रीति की अध्यक्षता में गुरुवार शाम उनके कार्यालय में अतिक्रमण अभियान के संबंध में बैठक हुई। बैठक में एसपी सिटी, यातायात विभाग के अधिकारी के अलावा नगर निगम टाउन प्लानर मन्नू कुमार समेत अन्य अधिकारी शामिल हुए।
तय किया गया कि जो लोग यातायात व्यवस्था में व्यवधान डालेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। न सिर्फ उनसे जुर्माना वसूला जाएगा बल्कि उनका सामान भी जब्त किया जाएगा।