पटना। लोगों को रेबीज की बीमारी से बचाने के लिए कुत्तों और बिल्लियों को रेबीजरोधी टीका लगाया जाएगा। 28 सितंबर को राज्य भर में 110 केन्द्रों पर रेबीज रोधी टीका निशुल्क दिया जाएगा।
जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। सभी अनुमंडल स्तरीय पशु अस्पतालों में टीका लगाया जाएगा। इसके अतिरिक्त पटना के एसके पुरी पार्क, एजी कॉलोनी पार्क, शिवाजी पार्क कंकड़बाग, जिला पशुपालन कार्यालय परिसर पटना, गया जिले के प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय फतेहपुर, दरभंगा के प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय लक्ष्मी सागर सदर दरभंगा, भागलपुर के प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय महेशपुर, पूर्णिया के प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय कसवा, मुजफ्फरपुर के प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय मुसहरी में टीका लगाए जाएंगे।
पशु व मत्स्य संसाधन विभाग ने रेबीज रोधी टीकाकरण के लिए 24.55 लाख रुपए का प्रावधान किया है।