अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर असामाजिक तत्वों का हमला, आधा दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल

IMG 0300IMG 0300

अतिक्रमण हटाने पहुंची थी पुलिस: हाई कोर्ट के आदेश के बाद दो दिनों से दीघा थाना क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का काम किया जा रहा था. जिसमें आदेश के बाद सब्जी मंडी, मछली बाजार दीघा हाट में जाम की समस्या को देखते हुए दंडाधिकारी के नेतृत्व में नगर निगम और पुलिस प्रशासन के साथ अतिक्रमण हटाया जा रहा था. इसी को लेकर स्थानीय दुकानदारों में काफी आक्रोश था और जब बीते बुधवार को पुलिस टीम वहां गई तो दुकानदारों ने उनका विरोध किया.

हमले में कई पुलिस कर्मी हुए घायल: बता दें कि देखते ही देखते भीड़ उग्र हो गई और उपद्रवी तत्वों ने पथराव कर दिया. इस हमले का वीडियो भी सामने आया है. वहीं इस मामले में विधि व्यवस्था डीएसपी दिनेश कुमार पांडे ने बताया कि बुधवार को स्थानीय दुकानदारों के द्वारा नगर निगम और पुलिस टीम पर हमला किया गया है, जिसमें कई पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं.

“अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम और नगर निगम की टीम पर स्थानीय दुकानदारों के द्वारा हमला किया गया है. जिसमें दंडाधिकारी के गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त किया गया. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है और कई अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.”-दिनेश कुमार पांडे, लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी

Related Post
Recent Posts
whatsapp