भागलपुर : ईशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर एक के समीप कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा हनुमान मंदिर में बजरंगबली की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।

घटना के बाबत सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने कहा कि प्रतिमा को असामाजिक तत्वों के द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया है।
आसपास लगे सीसीटीवी को भी देखा जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज में आधार पर चिन्हित किया जाएगा। इसमें जो भी दोषी होगा उसे दंडित किया जाएगा।
मौके पर कई थानों की पुलिस टीम कैंप कर रही है।