मोतिहारी में गणपति मूर्ति विसर्जन के दौरान असामाजिक तत्वों ने फेंका तेजाब, गिरफ़्तारी की हुई मांग

Motihari Acid Attack

मोतिहारी जिले के मधुबन छावनी चौक के पास शुक्रवार (28 सितंबर) की शाम को गणपति शोभायात्रा (Ganpati Shoba Yatra) के दौरान शरारती तत्वों ने तेजाब फेंक दिया. इस हमले में तीन लोगों के जख्मी होने की बात सामने आई है. पुलिस ने कहा कि कोई जख्मी नहीं मिला है. घटना से नाराज लोगों ने मधुबन छावनी चौक के पास मुख्य पथ पर ही जुलूस रोक दिया और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.

वहीं, इस घटना की सूचना के बाद मोतिहारी सदर सहायक पुलिस अधीक्षक राज, नगर थाना पुलिस निरीक्षक विश्वमोहन चौधरी, छतौनी थानाध्यक्ष कंचन भास्कर व मुफस्सिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच कर मामले को नियंत्रण में किया. पुलिस की सुरक्षा में गणपति मूर्ति का विसर्जन किया गया. पुलिस अधिकारियों ने हमलावरों की गिरफ्तारी तत्काल करने का आश्वासन दिया. इसके बाद आक्रोशित लोग शांत हुए.
‘तेजाब से घायल होने की जानकारी नहीं’

पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि हमले में घायल लोगों की जानकारी नहीं मिली है. पुलिस हमलावरों की खोज कर रही है. गणेश चतुर्थी की पूजा के बाद गणेश प्रतिमा का विसर्जन हो रहा था. जैसे ही प्रतिमा विसर्जन जुलूस द्वारा देवी चौक से निकलकर मीना बाजार प्रधान पथ के मधुबन छावनी चौक पर पहुंचा. उसी दौरान कुछ शरारती तत्वों ने तेजाब फेंकने की सूचना फैलाई, लेकिन तेजाब से किसी भी व्यक्ति के जख्मी होने बात देर शाम तक सामने नहीं आई है.

शरारती तत्वों के खिलाफ होगी कार्रवाई- एसपी

मोतिहारी के एसपी ने बताया कि सड़क पर तेजाब जैसा तरल पदार्थ गिरा पाया गया है. घायलों की खोज की जा रही है, ताकि उनका उपचार कराया जा सके. मामले को शांत करा लिया गया है. आसपास लगे सीसीटीवी वीडियो फुटेज से शरारती तत्वों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts