‘ब्रह्मांड की कोई भी ताकत…’ , जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 पर पीएम मोदी ने दिया बड़ा बयान

GridArt 20231217 121245810

जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने की प्रक्रिया को सुप्रीम कोर्ट द्वारा वैध करार दिए जाने के कुछ दिनों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसपर बड़ा बयान दिया है. पीएम मोदी ने लोगों को इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने के खिलाफ चेतावनी देते हुए साफ कहा कि ब्रह्मांड में कोई भी ताकत अब अगस्त 2019 के फैसले को पलट नहीं सकती है।

हिन्दी अखबार दैनिक जागरण को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”ब्रह्मांड की कोई ताकत अब 370 की वापसी नहीं करा सकती है लिहाजा सकारात्मक काम में लगें.’

इससे पहले पीएम मोदी ने सोमवार को शीर्ष अदालत के फैसले को ‘ऐतिहासिक’ बताते हुए कहा था कि यह सिर्फ एक कानूनी निर्णय नहीं है, बल्कि ‘आशा की किरण’ है और एक मजबूत तथा ज्यादा एकजुट भारत बनाने के सामूहिक संकल्प का प्रमाण है।

जनता के दिलों को जीतना प्राथमिकता’

हिंदी पट्टी के तीन राज्यों-मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जीत को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भी संदेश बताते हुए प्रधानमंत्री कहते हैं कि उनके लिए सीटों की गिनती से ज्यादा जनता के दिलों को जीतना प्राथमिकता है. मैं इसके लिए मेहनत करता हूं और जनता झोली भर देती है।

वहीं इन तीनों राज्य में मुख्यमंत्री के रूप में नए चेहरों को प्राथमिकता के सवाल पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘किसी भी सेक्टर में कोई नाम अगर बड़ा हो गया, किसी ने अपनी ब्रांडिंग कर दी, तो बाकी लोगों पर ध्यान नहीं जाता, चाहे वो कितने ही प्रतिभाशाली क्यों ना हों, कितना भी अच्छा काम क्यों न करते हों. इस वजह से नए लोगों की प्रतिभा और उपयोगिता की चर्चा ही नहीं हो पाई. इसके कारण आपको कई बार कुछ लोग नए लगते हैं, लेकिन सच्चाई ये है कि वे नए नहीं होते. उनकी अपनी एक लंबी तपस्या होती है, अनुभव होता है.

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.