Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार NEET UG 2023 काउंसलिंग के लिए आवेदन आज से शुरू, जानें अंतिम तिथि

ByKumar Aditya

जुलाई 29, 2023
GridArt 20230729 122850564 scaled

बिहार नीट यूजी 2023 काउंसलिंग के लिए कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) की तरफ से आज यानी 29 जुलाई से बिहार नीट यूजी 2023 काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। वैध नीट यूजी 2023 स्कोर वाले उम्मीदवार एमबीबीएस, बीडीएस और अन्य कोर्सेज में प्रवेश के लिए बीसीईसीई काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। कैंडिडेट्स आवदेन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट- bceceboard.bihar.gov.in पर जा सकते हैं।

ये है आवेदन करने की लास्ट डेट 

बिहार नीट यूजी 2023 काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, उम्मीदवार 4 अगस्त (रात 10 बजे) तक काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। बीसीईसीईबी उम्मीदवारों को 5 अगस्त को नीट यूजीएमएसी आवेदन पत्र को एडिट करने की भी अनुमति देगा। बिहार नीट यूजी काउंसलिंग रैंक कार्ड और मेरिट लिस्ट 7 अगस्त को जारी की जाएगी, जबकि विकल्प भरने की अस्थायी तारीख 9 अगस्त है।

ऐसे करें अप्लाई 

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट – bceceboard.bihar.gov.in  पर जाएं।
  • इसके बाद’यूजीएमएसी-2023 के ऑनलाइन आवेदन पोर्टल’ लिंक पर क्लिक करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *