Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू,इतने सीटों पर होगा एडमिशन

ByLuv Kush

जनवरी 11, 2025
IMG 9383

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 (D.El.Ed Joint Entrance Exam 2025) के लिए आवेदन करने की तिथि घोषित कर दी है। इसकी आवेदन प्रक्रिया आज यानी 11 जनवरी से शुरू होगी। विद्यार्थी वेबसाइट पर जाकर 22 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत राज्य भर के 306 डीएलएड कॉलेजों के 30,750 सीटों पर विद्यार्थियों का नामांकन लिया जाएगा।

समिति द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का 27 फरवरी से ऑनलाइन आयोजित किया जाना संभावित है। रिजल्ट 15 अप्रैल को जारी कर दिया जाएगा। वहीं, डीएलएड कॉलेजों में नामांकन के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मेरिट लिस्ट व नामांकन, विकल्प लॉक करने, सीट आवंटन, स्लाइडअप इत्यादि की प्रक्रिया अप्रैल अंतिम सप्ताह से शुरू होगी। जून अंत तक नामांकन प्रक्रिया समाप्त कर लिया जाएगा।

परीक्षा समिति ने कहा है कि सभी संस्थानों में कुल सीट का 50 प्रतिशत विज्ञान तथा 50 प्रतिशत कला, वाणिज्य अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित होगा। उर्दू विषय के अभ्यर्थियों के लिए 10 प्रतिशत स्थान आरक्षित होगा। क्षैतिज आरक्षण के रूप यह आरक्षण लागू होगा, लेकिन यह आरक्षण लाभ उन्हीं अभ्यर्थियों को मिलेगा जिन्होंने प्लस टू स्तर की परीक्षा में उत्तीर्णता उर्दू विषय के साथ हासिल की है।

सरकारी नियम के अनुसार, कुल स्वीकृत सीटों में से दिव्यांग के लिए पांच प्रतिशत, बिहार राज्य के निवासी सेवारत, सेवानिवृत, दिवंगत, भूतपूर्व सैनिक कर्मचारी के आश्रित पुत्र व अविवाहित पुत्री को पांच प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देय होगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य कोटि, आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य कोटि के अभ्यर्थी, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को आवेदन शुल्क 960 रुपये देने होंगे। वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 760 रुपये देने होंगे। परीक्षा की अवधि ढाई घंटे की होगी। परीक्षा में 120 वस्तुनिष्ठ एवं बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *