Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

यूजीसी नेट के लिए आवेदन 10 तक,एक जनवरी से होगी परीक्षा

ByKumar Aditya

नवम्बर 21, 2024
1673000554 ugc issues guidelines for foreign universities e1699463359642

पटना। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सत्र के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभ्यर्थी यूजीसी नेट की वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर 10 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा एक जनवरी से आयोजित की जाएगी। सीधे इस लिंक https://ugcnetdec2024.ntaonline.in/site/login के जरिये भी आवेदन कर सकते हैं।

फॉर्म में सुधार 12 से 13 दिसंबर तक कर सकते हैं। परीक्षा एक से 19 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 1150 रुपये, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी एनसीएल के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये, एससी, एसटी, दिव्यांग, थर्ड जेंडर के लिए आवेदन शुल्क 325 रुपये देना होगा। परीक्षा केंद्र की जानकारी और प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि जल्द ही वेबसाइट पर उपलब्ध करायी जाएगी।

इस बार नेट परीक्षा विषय सूची में कुछ नये विषय जोड़े गये हैं। इसके साथ कुल विषयों की संख्या बढ़कर 85 हो गई है। इस बार भी नेट का रिजल्ट तीन श्रेणियों में जारी किया जाएगा। जेआरएफ, असिस्टेंट प्रोफेसर व पीएचडी श्रेणी में जारी होगा। एक उम्मीदवार सिर्फ एक ही फॉर्म भरेंगे। कोई गलती हो तो सुधार का मौका मिलेगा। लेकिन, दूसरा फॉर्म भरने से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading