भागलपर। सरस्वती पूजा के लिए आयोजकों को लाइसेंस लेना जरूरी किया गया है। लाउडस्पीकर के लिए सदर एसडीओ के कार्यालय में और विसर्जन जुलूस के लिए संबंधित थाना में आवेदन दाखिल करना होगा। ध्वनि विस्तार यंत्र के संचालक और आयोजक को यह स्व शपथ देना होगा कि रात 10 बजे के बाद इसका उपयोग नहीं करेंगे। आवेदन पर थानाध्यक्ष की अनुशंसा जरूर होनी चाहिए। वहीं, विसर्जन जुलूस के लिए आयोजकों को आवेदन के साथ 20 वॉलंटियर का फोटो सहित नाम-पता भरकर देना होगा।
वहीं नाथनगर में सरस्वती पूजा को लेकर सोमवार को नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह की अध्यक्षता में थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि बिना लाइसेंस लिए किसी भी इलाके में प्रतिमा स्थापित नहीं होगी। मौके पर महामंत्री देवाशीष बनर्जी, जियाउर रहमान, पार्षद मनीष यादव, जाबिर अंसारी, सैफुल्लाह आदि मौजूद रहे।