बिहार दारोगा के 1275 पदों पर बहाली के लिए अभी करें आवेदन, जानिए अंतिम तारीख
बिहार में नौकरियों की बहार है. अलग-अलग सेक्टर में नौकरियां दी जा रही हैं. शिक्षक बहाली के बाद अब बिहार सरकार ने दारोगा बनने वाले अभ्यर्थियों के लिए वैकेंसी निकाली है. 1275 पदों पर दारोगा बहाली के लिए अधिसूचना 30 सितंबर 2023 को ही जारी हुई थी. आप भी आवेदन करने वाले हैं तो जल्द कर दें क्योंकि अंतिम तारीख 5 नवंबर तक है. इस वेबसाइट https://bpssc.bih.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बहाली से जुड़ी जरूरी बातों को जानिए।
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से दारोगा भर्ती की परीक्षा ली जाएगी. 5 अक्टूबर 2023 से अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं. आवेदन की अंतिम तारीख पांच नवंबर 2023 तक रखी गई है. इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए बीपीएससी ने विज्ञापन के साथ आवेदन शुल्क को भी र्धारित कर दिया है।
सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग पिछड़ा वर्ग और अन्य राज्य से संबंधित अभ्यर्थियों को 700 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला अभ्यर्थियों को 400 आवेदन शुल्क देना होगा. इसके लिए डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके शुल्क भुगतान कर सकते हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.