बोधगया। जेल मे रहते हुए विचाराधीन बंदी बिपिन कुमार ने शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में सफलता हासिल की थी। रविवार को हथकड़ी पहने विपिन ने नियुक्ति पत्र लिया। पोक्सो एक्ट के आरोपी विपिन का चयन विद्यालय अध्यापक पद के लिए सामान्य विषय में हुआ है। बिहार के उद्योग मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा, प्रमंडलीय आयुक्त प्रेम सिंह मीणा, डीएम डॉ त्यागराजन एसएम सहित अन्य वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में उन्हें औपबंधिक नियुक्ति पत्र मिला। विपिन को नियुक्ति पत्र तो मिल गया, पर उसकी पदस्थापना जिस स्कूल में होगी, उसमें वह पढ़ाने कैसे जायेगा, यह बड़ा सवाल है? इस बारे में पूछे जाने पर गया के डीईओ ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।
हथकड़ी लगे हाथों से लिया नियुक्ति पत्र


Related Post
Recent Posts