बिहार में 69000 से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति, आवेदन आज से शुरू

GridArt 20231103 181418294

बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से राज्य में एक बार फिर से शिक्षकों के पदों पर बंपर भर्ती आज से शुरू हो रही है. बिहार में पहले चरण के लिए भर्ती प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है, जबकि दूसरे चरण के लिए तीन नवंबर 2013 यानी आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन की आखिरी तारीख 14 नवंबर, 2023 है. उम्मीदवार बीपीएससी के वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

बीपीएससी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के इस वैकेंसी में कक्षा 6-8 और माध्यमिक कक्षाओं में 9वीं, 10वीं,11वीं और 12वीं के पदों के लिए भर्ती की जाएगी. बीते दिनों 1 लाख 70 हजार से अधिक पदों पर वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें से 1 लाख 20 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दे दिया गया. वहीं दूसरे चरण में 69 हजार से ज्याद पदों पर बहाली निकाली जा रही है।

बिहार के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों के 37,710 पद हैं. वहीं, मध्य विद्यालय के शिक्षकों के 31,982 पद हैं. यह कहा जा रहा है कि इस संख्या में अभी बढ़ोतरी हो सकती है. पहले चरण की नियुक्ति में लगभग 40 हजार पद खाली रह गए हैं. संभावना है कि इन पदों को भी अगली नियुक्ति में जोड़ा जा सकता है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.