बांका में सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय (सीटीएस) और बिहार विशेष सशस्त्रत्त् पुलिस (बीसैप)-10 का वाहिनी मुख्यालय स्थापित होगा। भागलपुर रेंज आईजी विवेक कुमार ने इसको लेकर प्रस्ताव भेजा था जिसे मंजूरी मिल गई है। पटना में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में बांका में दोनों सेंटर खोलने का निर्देश दिया गया है।
बीसैप के वाहिनी मुख्यालय और सीटीएस के लिए बांका के कटोरिया में दो जगहों पर जमीन भी चिह्नित की जा चुकी है। आईजी ने बांका एसपी को वाहिनी मुख्यालय के लिए 50 एकड़ और सीटीएस के लिए 100 एकड़ जमीन के जल्द स्थानांतरण को लेकर कार्रवाई को लिखा है। रेंज आईजी नेे कहा कि दोनों सेंटर खुलने से न सिर्फ विधि व्यवस्था संधारण में मदद मिलेगी बल्कि उस क्षेत्र का विकास भी होगा। बांका में खुलने वाले सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय में दो हजार से ढाई हजार और बीसैप के वाहिनी मुख्यालय में एक हजार जवानों की ट्रेनिंग की क्षमता होगी। दोनों सेंटर को मिलाकर लगभग साढ़े तीन हजार जवान एक साथ ट्रेनिंग लेंगे।