पटना। मोकामा से मुंगेर तक बनने वाली चार लेन की नई सड़क (ग्रीनफील्ड) के लिए अब जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी। केंद्र सरकार ने इस परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण की हरी झंडी दे दी है। गुरुवार को मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने यह जानकारी साझा की।
81 किमी लंबी इस परियोजना के लिए दो महीने में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। तीन-चार महीने के भीतर टेंडर कर दिया जाएगा। इस साल काम शुरू हो जाएगा और दो-तीन वर्षों में इसे पूरा कर लिया जाएगा। इसके बनने से बक्सर से लेकर मुंगेर-मिर्जाचौकी तक का सफर आसान हो जाएगा। इस परियोजना के लिए पटना जिले में घोसवरी और मोकामा, लखीसराय के बड़हिया, पिपरिया, सूर्यगढ़ा, लखीसराय और चानन जबकि मुंगेर के जमालपुर और धरहरा प्रखंड में जमीन अधिग्रहण का काम होगा। मीन अधिग्रहण के पहले लोगों से दावा-आपत्ति की मांग की जाएगी।
मोकामा-मुंगेर के बन जाने से बक्सर से मिर्जाचौकी तक का सफर आसान हो जाएगा। बक्सर से पटना 120 किमी सड़क उपलब्ध है। पटना से मोकामा 85 किमी सड़क बनी हुई है। मोकामा-मुंगेर का निर्माण होगा, जबकि मुंगेर से भागलपुर-मिर्जाचौकी सड़क पर काम जारी है।
-अमृत लाल मीणा, मुख्य सचिव