मुंगेर-मिर्जाचौकी ग्रीनफील्ड फोरलेन के लिए अब पैकेज एक व दो पर 16 नया अंडरपास बनाया जाएगा। पैकेज एक में चार व पैकेज दो में 12 अंडरपास की कार्ययोजना अलग से बनाई गई है। प्रोजेक्ट चालू होने के बाद घोरघट से पीरपैंती तक सघन आबादी वाली बस्ती के लोगों ने फोरलेन बनने के बाद आवागमन बाधित होने की शिकायत की थी। इसके बाद डीएम के निर्देश पर एनएचएआई के अभियंता के अलावा जिला भू-अर्जन पदाधिकारी और संबंधित क्षेत्र के डीसीएलआर व सीओ ने स्थल की जांच की थी।
स्थल की जांच के बाद जहां मांग जायज लगी, वहां अंडरपास की मंजूरी दी गई। इधर, निर्माण एजेंसी एप्को व मोंटोकार्लो के अभियंताओं ने बताया कि अंडरपास बनने से क्षेत्रीय लोगों को सहूलियत होगी। बता दें कि मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन की लंबाई 98.35 किलोमीटर है। जिसकी लागत 3,988 करोड़ रुपये आ रही है।