पटना-आरा-सासाराम फोरलेन के दूसरे फेज को मिली मंजूरी, विजय सिन्हा ने केन्द्र सरकार का जताया आभार

GridArt 20240711 111757993

राष्ट्रीय राजमार्ग 119ए पर पटना-आरा-सासाराम फोरलेन पथ के फेज-2 के तहत गड़हनी-पातर और सदीसोपुर-असनी खण्ड का निर्माण कार्य होना है. इसके निविदा जारी हो गई है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा आमंत्रित की गई निविदा में परियोजना की कुल प्राक्कलित राशि 1397.84 करोड़ है. इसकी कुल लम्बाई 46.40 किमी है. निविदा प्राप्ति की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2024 है।

डिप्टी सीएम ने केंद्र का जताया आभार: उप मुख्यमंत्री-सह-पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस परियोजना के निर्माण में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को हर प्रकार का सहयोग प्रदान किया जाएगा. आपको बताएं कि इस परियोजना के तहत सोन नदी पर बिन्दौल-कोषीहान के बीच एक पुल का निर्माण भी शामिल है, जो कि कोइलवर के वर्तमान सेतु से लगभग 10 किमी अपस्ट्रीम में प्रस्तावित है. आरा-सासाराम हरितक्षेत्र 74.43 किमी फोरलेन पथ के निर्माण के लिए 1143.36 करोड़ की लागत से पूर्व में ही निविदा आमंत्रित की जा चुकी है।

पटना आरा सासाराम फोरलेन के काम में तेजी: बिहार सरकार के द्वारा इस रास्ते के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य तेजी से किया जा रहा है. अगले 2 महीने में इस कार्य की निविदा निष्पादित कर कार्य प्रारंभ करने का लक्ष्य निर्धारित है. यह राज्य की अत्यंत महत्वपूर्ण परियोजनाओं में से एक है. इस रोड के निर्माण से स्वर्णिम चतुर्भुज पथ (जीटी रोड) को पटना रिंग रोड से सीधे सम्पर्कता प्राप्त होगी और आरा रिंग रोड के एक भाग का निर्माण पूर्ण हो जाएगा।

15 सालों के लिए मेंटेनेंस: यह पथ राज्य को उत्तर प्रदेश और झारखण्ड के साथ सुगम सम्पर्कता उपलब्ध कराने के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है. इस परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य कार्य आमंत्रित के बाद 2.5 वर्ष का समय निर्धारित किया गया है. संवेदक द्वारा निर्माण के बाद अगले 15 वर्षो तक मेंटेनेंस का काम किया जाएगा।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.