पटना। पूर्वी बिहार के लोगों को झारखंड में विशेषकर देवघर आना-जाना और आसान हो जाएगा। केन्द्र सरकार ने एकचारी से महागामा के नए एलाइनमेंट को मंजूरी दे दी है। एनएचएआई के परियोजना निदेशक शरद कुमार ने कहा कि इस सड़क की निविदा पहले ही प्रकाशित हो चुकी है।
एनएचएआई की कोशिश है कि मार्च तक इसका काम अवार्ड कर लिया जाए। इसके बाद एग्रीमेंट होगा और फिर सड़क निर्माण शुरू होगा। दो-ढाई साल में इस सड़क का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। इस सड़क के बन जाने से न केवल भागलपुर बल्कि मुंगेर, बांका सहित अन्य जिले के लोगों को भी देवघर आना-जाना आसान हो जाएगा। इस परियोजना का 14.7 किलोमीटर हिस्सा बिहार तो बाकी 12.55 किमी हिस्सा झारखंड में पड़ेगा। इस परियोजना पर 1064 करोड़ खर्च होंगे।