अररिया। अररिया सांसद प्रदीप सिंह कथित विवादित बयान को लेकर विरोधियों के निशाने पर हैं। सांसद को दुबई और सऊदी अरब से भी फोन पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इसका खुलासा खुद सांसद ने सीएम नीतीश कुमार और गृहमंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में किया है।
उन्होंने शिकायत की है कि दुबई और सऊदी से उन्हें धमकी मिल रही है। अररिया थाना में सांसद के मीडिया सेल प्रभारी अभिजीत कुमार झा ने आवेदन देकर कहा है कि सोशल मीडिया पर दर्जनभर वीडियो देखा जा रहा है, जिसमें सांसद प्रदीप कुमार सिंह और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी खुले आम दी जा रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, व्हाट्सएप, एक्स व फोन कॉल आदि से सांसद को धमकी दी जा रही है।
एसपी अमित रंजन ने कहा कि सांसद प्रदीप कुमार सिंह की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड दिया गया है। जिस क्षेत्र में जाते हैं उस क्षेत्र की थाना पुलिस सुरक्षा देती है।