अररिया। पांचवीं कक्षा की छात्रा को एक युवक ने स्कूल छोड़ने के बहाने अपनी बाइक पर बिठा लिया और एक सुनसान घर में उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद शाम पांच बजे पीड़िता को एक पुल के समीप छोड़कर युवक फरार हो गया। जाते-जाते धमकी भी दी कि यह बात किसी को बताई तो उसे जान से मार देगा। घटना 19 दिसंबर की है। डरी-सहमी छात्रा एक-दो दिन तक तो अपनी हालत छिपाती रही, लेकिन तबीयत बिगड़ी तो उसने परिजनों को सारी बात बतायी।
शनिवार को मामले में पुलिस ने दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर आजाद नगर निवासी आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया। नगर थानेदार मनीष कुमार रजक ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।