भागलपुर। चौक-चौराहों को पार्किंग स्टैंड बनाने वाले टोटो चालकों के विरुद्ध सोमवार से ट्रैफिक पुलिस की सख्ती होगी। पहले की तरह ही एक बार फिर चौक चौराहों से 70 मीटर की दूरी पर ही टोटो को खड़ा करने की अनुमति होगी। चौक चौराहों पर टोटो रोक यात्रियों को बिठाने वाले टोटो चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की तैयारी है। नियम और निर्देश का पालन नहीं करने वाले चालकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
चौक-चौराहों पर टोटो रोकने वालों के साथ ही यह भी जांच होगी कि तय किए गए रूट पर चालक टोटो का परिचालन कर रहे हैं या नहीं। ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि इस बार नियमों और निर्देश का पालन सख्ती से कराया जाएगा। उनका कहना है कि चौक चौराहों पर जाम से निपटने के लिए सख्ती जरूरी है।