जमुई सीट से चिराग के कैंडिडेट को चुनौती देंगी अर्चना दास, RJD से मिला सिंबल – Jamui Lok Sabha Seat
जमुई: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजद ने पहले फेज के लिए अपने उम्मीदवार के नामों की धोषणा कर दी है. राजद के टिकट पर जमुई लोकसभा सीट से अर्चना कुमारी दास का नाम क्लियर हो गया है. जिसके बाद राजद नेत्री अपने समर्थकों के साथ पार्टी का सिम्बल लेने के लिए पटना रवाना हो गईं।
पार्टी ने अर्चना कुमारी दास पर जताया विश्वास: बता दें कि जमुई लोकसभा सीट से उम्मीदवार की रेस में कई कद्दावर नेताओं के नामों की चर्चा थी, लेकिन राजद ने युवा नेत्री अर्चना कुमारी दास पर विश्वास जताया है. पार्टी सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार 28 मार्च को वह अपना नामांकन कराऐंगी, जिसमें तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे।
चिराग पासवान हैं जमुई सांसद: जमुई सीट एलजेपीआर के खाते में है, जिस वजह से अर्चना कुमारी का मुकाबला चिराग की पार्टी के उम्मीदवार से होगा. फिलहाल चिराग पासवान जमुई के वर्तमान सांसद हैं, लेकिन इस बार वह हाजीपुर से चुनाव लड़ने वाले हैं. ऐसे में चर्चा हो रही है कि एनडीए की तरफ से जमुई सीट पर चिराग पासवान अपने बहनोई अरुण भारती को पार्टी का टिकट दे सकते हैं।
इन 4 सीटों पर प्रत्याशियों का चयन: 19 अप्रैल को पहले फेज के तहत जिन 4 लोकसभा क्षेत्र में मतदान होंगे, वहां पर राजद ने अपने प्रत्याशी उतारने का सबसे पहले फैसला लिया है. इसमें गया, औरंगाबाद, जमुई और नवादा की सीट है. इन क्षेत्रों के लिए प्रत्याशियों का भी चयन कर लिया गया है. सूत्रों की माने तो गया से पूर्व कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, औरंगाबाद से युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके अभय कुशवाहा, नवादा से श्रवण कुशवाहा, जमुई लोकसभा क्षेत्र से अर्चना कुमारी दास राजद की प्रत्याशी होंगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.