“तुम मेरे दामाद हो क्या..”, वक्फ बिल पर पत्रकारों से भिड़े JDU MLA गोपाल मंडल, भड़के पत्रकार बोले- विधायक हो तो गुंडागर्दी करोगे

2199e987 4af2 4c48 a9c4 7037708ba9032199e987 4af2 4c48 a9c4 7037708ba903

बिहार के गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल अपने बयानों से लगातार चर्चा में बने रहते हैं। एक बार फिर से जेडीयू के विधायक चर्चा में हैं। दरअसल, पटना जेडीयू ऑफिस में पत्रकारों द्वारा दब वक्फ बिल पर सवाल किया गया तो वे भड़क गए। उन्होंने पत्रकारों पर भड़कते हुए कहा कि, “तुम दामाद हो क्या, जो तुम्हारे सवालों का जवाब दूंगा”।

पत्रकारों ने JDU विधायक को दायरे में रहने की नसीहत

वहीं जेडीयू विधायक के इस जबाव पर पत्रकार भड़क गए और विधायक गोपाल मंडल को दायरे में रहने की नसीहत भी दे डाली। पत्रकारों ने विधायक को नसीहत देते हुए कहा कि, “वे विधायक होने के नाते शिष्टता से बात करें। अगर उन्हें बोलना नहीं है तो चुप रहें, लेकिन पत्रकारों से इस तरह की बात नहीं कर सकते। पत्रकारों ने सख्त लहजे में कहा कि विधायक हो तो गुंडागर्दी करोगे”।

बिहार विधान परिषद के सदस्य संजय गांधी ने किया बीच बचाव

वहीं विवाद के बीच पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी और बिहार विधान परिषद के सदस्य संजय गांधी ने बीच बचाव करके मामले को शांत कराया। उसके बाद किसी तरीके से हालात पर काबू पाया जा सका। बता दें कि, ऐसा पहली बार नहीं है जब विधायक गोपाल मंडल पत्रकारों से इस तरह से बर्ताव किया हो। कई मौकों पर JDU विधायक पत्रकारों से आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर चुके हैं।

whatsapp