Ayodhya Ram Mandir जानें का बना रहे हैं प्लान? जानें किस दिन मिल रही है सबसे सस्ती हवाई टिकट
आखिरकार अयोध्या नगरी में रामलला विराजमान हो गए हैं। राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूरी हो गई है। राम नगरी के अलावा देश के हर कोने में खुशी की लहर है और रामलला के दर्शन के लिए हर किसी के तरसे नैन हैं।
अगर आप भी भारी भीड़ होने के कारण आज यानी 22 जनवरी को अयोध्या नहीं जा सके, लेकिन आने वाले दिनों में राम मंदिर में दर्शन करने के लिए अयोध्या (Ayodhya Cheapest Flight Ticket) जाने का प्लान कर रहे हैं, तो आप अपने समय और पैसों की बचत करने के लिए पहले ही प्लान बना सकते हैं।
जी हां, आप सस्ते में हवाई टिकट की बुकिंग (Ayodhya Ram Mandir Flight Ticket in Cheap Price) करके अयोध्या जा सकते हैं, आइए जानते हैं कि कब, कैसे और किस दिन सस्ते में हवाई टिकट मिल सकती है?
कैसे बुक होगी अयोध्या जाने के लिए सस्ती हवाई टिकट?
सस्ते में हवाई टिकट बुक करने के कई तरीके उपलब्ध हैं। आप तरह-तरह के ट्रैवल वेबसाइट पर खास और किफायती टूर पैकेज देख सकते हैं। भारतीय रेलवे (Indian Railways), फ्लिपकार्ट फ्लाइट (Flipkart Flights), गूगल फ्लाइट्स (Google Flights) और गोआईबीबो (Goibibo) जैसी वेबसाइट पर अलग-अलग कीमत के साथ हवाई टिकट उपलब्ध हैं।
कब मिलेगी सस्ते में अयोध्या जाने की हवाई टिकट?
जनवरी महीना समाप्त होने में बस कुछ दिन बाकी हैं। ऐसे में आप फरवरी की शुरुआती दिनों में अयोध्या जाने का प्लान कर सकते हैं। Goibibo की वेबसाइट पर दिल्ली से अयोध्या जाने के लिए सस्ती हवाई टिकट फरवरी में देखी जा रही है। 22 जनवरी 2024 को किए गए सर्च के अनुसार आप दिल्ली से अयोध्या जाने के लिए हवाई टिकट को 16 फरवरी से 19 फरवरी के बीच कर सकते हैं। इन चारों दिनों में हवाई टिकट सिर्फ 3,509 रुपये में उपलब्ध है। जबकि, अन्य दिनों में 4000 से 10000 रुपये के करीब में फ्लाइट टिकट लिस्ट है।
कैसे मिलेगी सबसे सस्ती हवाई टिकट?
आप चाहें तो Google Flights पर जाकर भी अयोध्या जाने के लिए डेस्टिनेशन को एंटर कर सकते हैं। साथ ही फीचर का इस्तेमाल करके ये भी एंटर कर सकते हैं कि आपको कितने तक की कीमत में टिकट चाहिए। ऐसे में आपके पास अपडेट के जरिए सस्ती फ्लाइट टिकट का नोटिफिकेशन आ सकेगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.