अर्जेंटीना के बेहतरीन फुटबॉलर लियोनेल मेसी को लेकर बड़ी खबर आ रही है. दरअसल, अर्जेंटीना फुटबॉल टीम उनकी जर्सी नंबर 10 को रिटायर करवाने का सोच रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि मेसी ने आज तक अर्जेंटीना टीम के लिए जो कुछ भी किया है. उसके उपलक्ष में अर्जेंटीना की टीम उन्हें यह तोहफे के रूप में देना चाह रही है. ऐसा एक रिपोर्ट में कहा गया है.
स्पेनिश डेली की एक रिपोर्ट के अनुसार अर्जेंटीना फुटबॉल एशोसिएसन के प्रेसिंडेट क्लाउडियो तापिया ने कहा गया कि जब मेसी नेशनल टीम से रिटायरमेंट लेंगे तो हम किसी भी खिलाड़ी को नंबर 10 की जर्सी नहीं पहनने देंगे. मेसी के रिटायरमेंट के बाद 10 नंबर की जर्सी भी रिटायर हो जाएगी. हम उनके लिए यही कर सकते हैं.”
2022 में जीता था विश्व कप
साल 2023 का 18 दिसंबर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के लिए खास था. क्योंकि इस दिन उन्होंने अपना सपना पूरा कर लिया. 18 दिसंबर (रविवार) की रात खास थी क्योंकि मेसी ने फीफा विश्व कप 2022 (Fifa World Cup 2022) का खिताब अपने नाम किया. यह उनके करियर की पहली वर्ल्ड कप ट्रॉफी थी. साल 2014 में मेसी की टीम जर्मनी से फीफा विश्व कप का फाइनल मुकाबला हार गई थी.
2014 में जर्मनी से हारा था अर्जेंटीना
फीफा विश्वकप 2014 का फाइनल मुकाबला जर्मनी और अर्जेंटीना के बीच खेला गया था. जर्मनी ने 1-0 से अर्जेंटीना को मात दी थी. इस तरह लियोनेल मेसी का विश्व चैंपियन बनने का सपना टूट गया था. उस मुकाबले में जर्मनी के स्टार फुटबॉलर मारियो गोट्जे ने 113वें मिनट में जर्मनी के लिए गोल दागा था.