भागलपुर, 30 अक्टूबर 2024: भागलपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी, श्री अर्जित शाश्वत चौबे ने पद्मश्री सम्मानित स्वरकोकिला शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य में शीघ्र सुधार के लिए भागलपुर के बूढ़ानाथ मंदिर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पूजा-अर्चना और हवन किया। इस अवसर पर श्री चौबे ने बाबा बूढ़ानाथ से प्रार्थना की कि वे शारदा सिन्हा को जल्द स्वस्थ करें और उन्हें इस कठिन समय से बाहर निकालें।
श्री चौबे ने कहा, “बिहार में जहां एक ओर छठ पूजा का महापर्व प्रारंभ होने वाला है, वहीं दूसरी ओर छठ गीतों की मधुर स्वर-लहरियों से बिहार को विशेष पहचान दिलाने वाली शारदा सिन्हा जी आज जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रही हैं। उन्हें गंभीर हालत में वेंटिलेटर सपोर्ट पर दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हाल ही में उनके पति का भी निधन हुआ है, जिससे उनके लिए यह समय और भी चुनौतीपूर्ण हो गया है।”
अर्जित चौबे ने भावुक होकर कहा, “हे छठ मैया, हम आपसे विनम्र प्रार्थना करते हैं कि शारदा जी के कष्टों को दूर करें और उन्हें शीघ्र स्वस्थ करें ताकि उनकी सुमधुर आवाज एक बार फिर हमारे दिलों में गूंज सके। बिहार की सांस्कृतिक धरोहर और छठ महापर्व की आत्मा बनी उनकी आवाज का हम सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।”
पूजा अर्चना के दौरान चंदन ठाकुर, निक्कू चौबे, सुधीर चौधरी ,अमजीत शाह,चिम्पू व भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।