अर्जित ने ढाका इस्कॉन मंदिर के पुजारी से बात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया
बांग्लादेश के पुजारी ने बताया की हिंदुओं को मार पीट कर हत्या बलात्कार की जा रही है।अर्जित ने भारत के प्रधानमंत्री से अल्पसंख्यक हिंदुओं की रक्षा का गुहार लगाया है।
भाजपा नेता सह पूर्व प्रत्याशी भागलपुर विधान सभा अर्जित शाश्वत चौबे ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हत्या का पुरजोर विरोध करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से त्वरित संज्ञान लेते हुए अल्पसंख्यक हिंदू समाज के प्राण रक्षा हेतु गुहार लगाया है। अर्जित ने आज वीडियो काल के माध्यम से ढाका इस्कॉन जग्गनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी सुमोहान मुकुंद दास जी से बात कर स्तिथि से अवगत हुए।
अर्जित ने बताया की बांग्लादेश के ढाका सहित कई जिलों में आईएसआईएस एवं वामपंथी उग्रवादियों द्वारा हिंदुओं के मंदिरों को तोडकर पेट्रोल बम से जला दिया गया एवं हिंदू अल्पसंख्यकों को मारा पिटा गया और हत्या कर दिया गया। इस्कॉन मंदिर के मुख्य पुजारी श्री सुमोहन मुकुंद दास जी सहित 16 पुजारियों, सेवकों और भक्तों को पिटा गया, किसी तरह सभी अपनी जान बचा सके। हिंदू बहु बेटियों के साथ बलात्कार कर सनातनी परिवारों की हत्या की जा रही है। छात्र आरक्षण केवल एक ढोंग है, असल में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर ही निशाना लगाया जा रहा है।
अर्जित ने कहा की आज मैंने इस्कॉन के पुजारी श्री सुमोहन दास जी से बात करके वहां की जानकारी ली और उन्हें हर संभव मदद करने की बात कही। उन्होंने बताया की गन पाउडर और पेट्रोल बम से मंदिर को जलाकर नष्ट कर दिया गया। किसी तरह अपनी जान बचाकर सभी लोग किसी भक्त के घर पर शरण लिए हुए हैं। उन्होंने बताया की स्थिति बहुत भयावह है चूंकि अधिकांश हिंदू बहुल क्षेत्र को उपद्रवियों ने अपना निशाना बनाया है। अर्जित ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से आव्हान करते हुए गुहार लगाया की बांग्लादेश के भी हिंदू आपको अपना हितैषी मानते हैं और आपकी प्रसंशा करते हैं, इसलिए ऐसे संकट की घड़ी में सभी अल्पसंख्यक हिंदुओं के प्राणों की रक्षा करें। अर्जित ने विदेश मंत्री श्री एस जयशंकर द्वारा सर्व दलित बैठक और संसद में उनके बयानों की सराहना करते हुए उनसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को उजागर करते हुए कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.