23 नवम्बर से अग्निवीर के तहत सेना में होगी भर्ती, बिहार-झारखंड के चुनिंदा युवा अभ्यर्थी होंगे शामिल
बिहार-झारखंड सेना भर्ती कार्यालय दानापुर में 23 नवंबर 2023 से 7 जिलों के चुनिंदा युवा अभ्यर्थियों की अग्निवीरऔर दूसरे रिक्रूटमेंट के तहत भर्ती की शुरुआत होगी. जो 3 दिसंबर तक चलेगी. इस विशेष भर्ती रैली को लेकर सेना भर्ती कार्यालय दानापुर के डायरेक्टर करण मेहता ने एक प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी।
दूसरे चरण की भर्ती की तैयारी पूरीः23 तारीख से शुरू हो रही भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण की तैयारी पूरी कर ली गई है. इसमें आरटीजीसीओ रिलीजियस, टीचर, हवलदार, ओटीजी क्रेटोग्राफर और अग्निवीर वूमेनवीर (वूमेंस मिलिट्री पुलिस) के साथ यह प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जिसमें अलग-अलग तारीख को अलग-अलग जिले से चयनित उम्मीदवारों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है. इनका पिछले दिनों एंट्रेंस एग्जाम भी हो चुका है।
1600 मीटर लगानी होगी दौड़ः डायरेक्टर करण मेहता ने बताया कि यहां आने वाले सभी चयनित अभ्यर्थियों का 1600 मीटर दौड़ के साथ एग्जामिनेशन शुरू होगा और पूर्ण रूप से डिजिटल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के साथ-साथ सभी प्रक्रिया पूरी की जाएगी. उसके बाद उन्हें उनके चयनित केंद्र पर भेज दिया जाएगा. जिसकी पूर्व में मुजफ्फरपुर और दूसरे केंद्रों की प्रक्रियाएं संपन्न हो चुकी है।
पहले चरण के अग्निवीर भारतीय रैली में ऑनलाइन एग्जामिनेशन के लिए प्रारंभिक रैली की व्यवस्था की जाती थी, जिसे बदलकर अब एंट्रेंस एग्जाम के रूप में कर दिया गया है और उसके बाद से दौड़ और बाकी के हाई जंप, लॉन्ग जंप चेस्ट नापी जैसी सारी व्यवस्थाएं युवाओं के लिए की गई है. दलालों को चुंगुल में अभ्यर्थी ना आए अपने मेरिट के आधार पर ही दौड़ एवं नौकरी चुनें. अभ्यर्थियों के लिए सारी सुविधा कराई गई है”- करण मेहता, निदेशक, भर्ती कार्यालय , दानापुर
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.