नई दिल्ली।पाकिस्तान के साइबर आतंकियों ने भारतीय सेना के डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन सेना की मजबूत साइबर सुरक्षा प्रणाली ने उनके मंसूबों को पूरी तरह नाकाम कर दिया।
मुख्य तथ्य:
- हमले के पीछे: पाकिस्तान स्थित साइबर समूह IOK (Illegally Occupied Kashmir)
- लक्ष्य:
- आर्मी स्कूल श्रीनगर और रानीखेत की वेबसाइट
- आर्मी वेलफेयर हाउसिंग ऑर्गेनाइजेशन का डाटाबेस
- भारतीय वायुसेना का प्लेसमेंट पोर्टल
- मकसद:
- वेबसाइटों को डिफेस (चेहरा बिगाड़ना) करना
- संवेदनशील जानकारी चुराना
सुरक्षा तंत्र की सफलता:
सेना के पास मौजूद रीयल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम और मजबूत डिजिटल फायरवॉल ने इन साइबर घुसपैठ को समय रहते पहचान कर रोका। अधिकारियों के अनुसार, कोई भी डेटा लीक नहीं हुआ और सभी सिस्टम सुरक्षित हैं।
यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिससे स्पष्ट है कि साइबर मोर्चे पर भी भारत के खिलाफ साजिशें रची जा रही हैं।