Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सियाचिन में पहली बार सेना की महिला डॉक्टर की तैनाती, जानें कौन हैं कैप्टन गीतिका कौल

geetika kaul 1701760694

दुनिया के सबसे ऊंचे और ठंडे स्थान सियाचिन में कैप्टन गीतिका कौल के रूप में पहली बार भारतीय सेना की किसी महिला डॉक्टर की तैनाती हुई है, जोकि सेना में महिला सशक्तिकरण और नारी सम्मान का एक ताजा उदाहरण भी है.

भारतीय सेना की लेह स्थित फायर एंड फ्यूरी कोर ने मंगलवार (5 नवंबर) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी दी है. फायर एंड फ्यूरी कोर ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, ”सियाचिन बैटल स्कूल में सफलतापूर्वक इंडक्शन ट्रेनिंग पूरी करने के बाद स्नो लेपर्ड ब्रिगेड की कैप्टन कैप्टन गीतिका कौल दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में तैनात होने वाली भारतीय सेना की पहली महिला चिकित्सा अधिकारी बन गईं.”

जनवरी में हुई थी महिला सैन्य अधिकारी की तैनाती

एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, कैप्टन गीतिका कौल कौन से पहले इसी साल जनवरी में सियाचिन में पहली बार किसी महिला अधिकारी की तैनाती हुई थी. उस समय इंजीनियर्स कोर से महिला अधिकारी कैप्टन शिवा चौहान की तैनाती हुई थी. सियाचिन में सैनिकों का कार्यकाल तीन महीने का होता है, जहां तापमान शून्य से 60 डिग्री नीचे तक जा सकता है.

सशस्त्र बलों में नारी शक्ति को मजबूत करने का सरकार का संकल्प

बता दें कि सोमवार (4 दिसंबर) को अपने नौसेना दिवस संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सशस्त्र बलों में नारी शक्ति को मजबूत करने के सरकार के संकल्प पर जोर दिया था. उन्होंने फास्ट-अटैक क्राफ्ट आईएनएस ट्रिंकट की कमांडिंग ऑफिसर के रूप में एक महिला लेफ्टिनेंट कमांडर प्रेरणा देवस्थली की ऐतिहासिक नियुक्ति पर नौसेना को बधाई दी थी.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading