Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर के इशाकचक में 166 किलो भांग और मशीन के साथ गिरफ्तार

ByKumar Aditya

अगस्त 26, 2024
20240826 104151 jpg

भागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र के पासी टोला के रहने वाले अनिल कुमार शर्मा को पुलिस ने 166 किलोग्राम भांग और उसे तैयार करने वाले मशीन के साथ गिरफ्तार कर लिया।

उसके घर से पुलिस ने 148 किग्रा सूखा और 18 किग्रा तैयार भांग बरामद किया है। उसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अनिल को गिरफ्तार किया। उसने स्वीकार किया कि वह भांग तैयार कर बेचता है।

दाल वाली मशीन का इस्तेमाल उसने भांग तैयार करने में करना शुरू कर दिया। उसने 16 हजार रुपये में मशीन खरीदी थी। उसने बताया कि भांग को तैयार कर पांच से 20 रुपये तक एक गोली बेचता था। गौरतलब है कि शनिवार को नाथनगर इलाके में भी एक शख्स के घर से भारी मात्रा में भांग बरामद किया था।