भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग में पहला वनडे खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका 116 रन ही बना सका। टीम इंडिया से अर्शदीप सिंह को 5 और आवेश खान को 4 विकेट मिले।
117 रन के टारगेट के सामने भारत से डेब्यूटांट साई सुदर्शन और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं। टीम ने 7 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए हैं। ऋतुराज गायकवाड 5 रन बनाकर LBW हुए, उन्हें वायन मुल्डर ने पवेलियन भेजा।
27.3 ओवर में ऑलआउट हो गया साउथ अफ्रीका
अर्शदीप सिंह और आवेश खान की स्विंग और उछालभरी गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका 116 रन पर ही ऑलआउट हो गया। अर्शदीप ने 5 और आवेश ने 4 विकेट लिए। कुलदीप यादव को भी एक सफलता मिली।
साउथ अफ्रीका के कप्तान ऐडन मार्करम ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। उनका ये फैसला उन्हीं के खिलाफ चले गया। टीम 27.3 ओवर ही बैटिंग कर सकी और 116 रन के स्कोर पर अपने सभी विकेट गंवा दिए।
3 बैटर्स खाता भी नहीं खोल सके
साउथ अफ्रीका से ओपनर रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डर डसन और वायन मुल्डर खाता खोले बगैर ही आउट हो गए। एंडिले फेलुक्वायो ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। टोनी डी जॉर्जी ने 28, ऐडन मार्करम ने 12 और तबरेज शम्सी ने 11 रन बनाए। बाकी बैटर्स 10 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। नांद्रे बर्गर 7, हेनरिक क्लासन 6, डेविड मिलर 2, केशव महाराज 4 रन ही बना सके।