Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

अरुणाचल : मुख्यमंत्री खांडू ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर किया ध्वजारोहण

ByKumar Aditya

अगस्त 15, 2024
a15 1024x683 1 jpg

देश के अन्य हिस्सों के साथ ही आज अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने भी 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य में आयोजित मुख्य समारोह के दौरान ध्वजारोहण करते हुए और परेड की सलामी ली। स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने राज्य की जनता को बधाई देते हुए राज्य सरकार की अनेक योजना, नीति और विकासात्मक गतिविधियों पर भी प्रकाश डाला।

पीएम मोदी की अगुवाई में देश के हर वर्ग का हो रहा विकास : पेमा खांडू

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार को हर वर्ग के विकास में भरपूर सहयोग मिल रहा है। जिसमें सड़क, एयरपोर्ट और कनेक्टिविटी आदि शामिल है। साथ ही राज्य सरकार की विकासात्मक योजना और नीतियों, राज्य के युवाओं और महिलाओं की मजबूती के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। अरुणाचल प्रदेश जलविद्युत परियोजना का निर्माण कर सतत ऊर्जा में भी शामिल है और कई जलविद्युत डेवलपर्स के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी कर रहा है।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार सेवानिवृत्त अग्निवीर को राज्य पुलिस विभाग और गृह विभाग में नौकरी प्रदान करने के लिए तैयार है। राज्य की शिक्षा प्रणालियों को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार ने 2000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है और हमने भारत की शिक्षा निती के पूर्ण निहितार्थ हैं और राज्य में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए 1000 संविदा शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है।

स्वदेशी भाषा, संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण को महत्व देते हुए राज्य सरकार ने स्वदेशी गुरुकुलों के निर्माण को प्रोत्साहित किया है। उन्होंने कहा कि हम पहले ही 6 स्वदेशी गुरुकुलों का निर्माण कर चुके हैं, 2 अन्य पाइपलाइन में हैं। उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश पूर्वोत्तर राज्य में हर घर जल को 100 प्रतिशत पूरा करने वाला पहला राज्य है। राज्य ने 5 स्वर्ण पदक, 7 रजत पदक और 13 प्रशस्ति प्रमाण पत्र पाने वालों के नामों की भी घोषणा की।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading