माता-पिता और पत्नी के साथ बैठकर दिल्ली पुलिस का इंतजार कर रहे हैं अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दावा किया था कि पुलिस गुरुवार को उनके ‘बूढ़े’ माता-पिता से पूछताछ करने पहुंचेगी. इस बीच सूत्रों के हवाले से मीडिया में खबर आ रही है कि पुलिस आज केजरीवाल के आवास नहीं जाएगी. इधर, दिल्ली के सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर मामले को लेकर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके माता-पिता नजर आ रहे हैं।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मैं अपने माता-पिता और पत्नी के साथ पुलिस का इंतजार कर रहा हूं. बुधवार को पुलिस ने कॉल किया था और मेरे माता-पिता से पूछताछ के लिए वक्त मांगा था…लेकिन वो आएंगे या नहीं…इसकी उन्होंने कोई जानकारी अभी नहीं दी है।
क्या कहा था अरविंद केजरीवाल ने
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि पुलिस गुरुवार को उनके माता-पिता से पूछताछ करने आएगी. उन्होंने पूछताछ का कारण नहीं बताया था लेकिन आशंका व्यक्त की थी कि दिल्ली पुलिस उनके आवास पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई कथित मारपीट के सिलसिले में आएगी।
क्या कहा राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने
एक वीडियो आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया गया है. उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि मोदी जी कृपया अरविंद केजरीवाल के बीमार और बूढ़े मां-बाप को देखिए, क्या आपको लगता है इन्होंने कोई गुनाह किया है? आपकी लड़ाई दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से है उनके बूढ़े मां-बाप को पुलिस से क्यों प्रताड़ित करा रहे हैं मोदी जी? आगे सिंह ने लिखा कि पूरा देश आपके अत्याचार को देख रहा है…जनता आपको जवाब देगी..
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.