अरविंद केजरीवाल पहुंचे पटना : विपक्षी एकता की बैठक में होंगे शामिल, भगवंत मान- संजय सिंह भी हैं साथ

GridArt 20230622 211226626

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और पंजाब के CM भगवंत मान पटना पहुंच गए हैं। इस दौरान उनके साथ आप नेता संजय सिंह भी मौजूद हैं। ये सभी नेता राजधानी पटना में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्ष को एकजुट करने के मकसद से बुलाई गई बैठक में शामिल होंगे। वहीँ जानकारी मिल रही है कि कार्यक्रम से फुर्सत मिलते ही अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान पटना साहिब के तख्त हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा पहुंचेंगे।

अभी थोड़ी देर पहले ही पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी, CPI (ML) महा सचिव दीपांकर भट्टाचार्य, महबूबा मुफ़्ती भी बिहार की राजधानी पटना पहुंची हैं। बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में विपक्षी नेताओं की 23 जून 2023 को बैठक होने वाली है।

इस बैठक को लेकर जेडीयू काफी खुश है। जेडीयू अपना पीठ यह कहकर थपथपा रही है कि विपक्षी दलों के नेता एक साथ बैठने के लिए तैयार हुए हैं ये बहुत बड़ी उपलब्धि है। बैठक का एजेंडा राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी एकता है। बैठक का एजेंडा 2024 में लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकजुटता है।

23 जून को पटना में सभी विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है। सीएम आवास पर ही इस बैठक को आयोजित किया जाएगा।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts