Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

आज शाम इस्तीफा देंगे अरविंद केजरीवाल

ByKumar Aditya

सितम्बर 17, 2024
Arvind kejriwal jpeg

नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री पद से मंगलवार को इस्तीफा देंगे। उन्होंने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मिलने का समय मांगा है। सूत्रों की मानें तो राजनिवास कार्यालय ने उन्हें शाम 4:30 बजे का समय दिया है। उधर, केजरीवाल ने सोमवार को पीएसी की बैठक में सभी सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा की।

अरविंद केजरीवाल का राजनीति में आने के बाद से यह दूसरी बार इस्तीफा होगा। इससे पहले उन्होंने वर्ष 2013 में 49 दिन की सरकार में जनलोकपाल बिल पास नहीं होने पर इस्तीफा दे दिया था। केजरीवाल ने इस्तीफा देने से पहले सोमवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से अपने आवास पर मुलाकात की।

इस दौरान राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा भी मौजूद रहे। तीनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बैठक चली। सूत्रों की मानें तो आगे की रणनीति, नए चेहरे को लेकर चर्चा हुई।