अरवल पुलिस ने बीएसएफ के फर्जी असिस्टेंट कमांडेंट को किया गिरफ्तार, ब्लैकमेल कर मांगता था रूपये

Arwal police 1 jpg e1720206543936

अरवल पुलिस ने ब्लैकमेल कर पैसे की ठगी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में अरवल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल ने बताया की 3 जुलाई को महिला थाना में एक आवेदन प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति जिसका नाम पता दीपक शर्मा पिता राधेश्याम शर्मा, ग्राम नाथ खरसा, थाना-मेहन्दिया जिला-अरवल का निवासी है जो मॅट्रिमोनीयल वेवसाईट पर बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट का अपना फर्जी पहचान बनाकर वादिनी/अन्य लड़कियों से सम्पर्क करता है। उसके बाद उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता है। तत्पश्चात उसे ब्लैकमेल कर पैसे की ठगी करता है।

आवेदन पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक अरवल राजेन्द्र कुमार भील के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अरवल कृति कमल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें महिला थानाध्यक्ष सत्या स्वरूप, पुलिस अवर निरीक्षक हरिकांत कुमार एवं क्यूआरटी टीम को शामिल किया गया।

इस टीम द्वारा तत्काल तकनीकी अनुसंधान के आधार पर छापेमारी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में महिला थाना काण्ड सं0 19/24, दिनांक 03.07.2024, धारा-376/171/406/420/506/34 भा०द०वि० दर्ज किया गया है।

पुलिस ने गिरफ्तार अभ्युक्त के पास से मोबाईल को जप्त कर लिया है तथा इसकी जांच की जा रही है। इसका आपराधिक इतिहास रहा है। इसके ऊपर बिंदापुर (द्वारिका) थाना काण्ड सं0 400/21, धारा-376/420/506/509 भा०द०वि० संख्या दर्ज है।  प्रेस कॉम्फ्रेन्स में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल के अलावे महिला थानाध्यक्ष सत्या स्वरूप भी मौजूद थी।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.