अमेरिका के नए राष्ट्रपति का पद संभालते ही डोनाल्ड ट्रंप ने ताबड़तोड़ 78 फैसले लिये। उन्होंने कार्यकारी आदेश जारी कर गैर अमेरिकियों के बच्चों को जन्म के आधार पर मिलने वाली अमेरिकी नागरिकता के प्रावधानों में बदलाव कर दिया। इस आदेश से वहां रह रहे कम से कम दस लाख भारतीयों के प्रभावित होने की आशंका है।
ट्रंप ने सोमवार को शपथ ग्रहण के बाद जो महत्वपूर्ण फैसले लिये उनमें डब्ल्यूएचओ से अमेरिका का हटना, पेरिस जलवायु समझौते से बाहर होना और यूक्रेन समेत कई देशों की आर्थिक मदद रोकना शामिल है।
नये नियम में गैर अमेरिकी नागरिकों के बच्चों को नागरिकता तभी मिलेगी जब माता-पिता में से एक अमेरिकी नागरिक हो, ग्रीन कार्ड धारक हो या अमेरिकी सेना में हो। अभी अमेरिका में जन्म ही उसे नागरिकता देने के लिए काफी है। यदि माता-पिता अवैध तरीके से भी रह रहे हों तो भी बच्चे को नागरिकता मिलती है।