दिल्ली जाते ही नीतीश कुमार को पीएम बनाने की होने लगी बात, जदयू ने कह दिया, हर कोई चाहता है…

GridArt 20240608 132333490

पटना: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सियासी गलियारों में चर्चा है कि क्या नीतीश कुमार फिर से पलटी मारेंगे? इस सवाल के उठने के पीछे कई वजहें हैं. एक तरफ तेजस्वी यादव ने कहा था कि चार जून तक इंतजार कीजिए तो वहीं दूसरी ओर यह बात भी शुरू हो गई कि कांग्रेस नेतृत्व ने सीएम नीतीश कुमार से संपर्क साधा है।

इस पर बिहार सरकार के मंत्री और जेडीयू नेता विजय कुमार चौधरी ने पार्टी का रुख साफ कर दिया. प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि हम लोगों के यहां सच्चाई पहुंचती है, चर्चा नहीं. कोई संपर्क नहीं किया गया, जिसके लिए संपर्क किया गया उसके लिए नीतीश कुमार प्रस्थान कर गए हैं।

उद्धव ठाकरे से नीतीश कुमार की बातचीत पर कहा कि कोई किसी से बात करने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन हम लोग एनडीए के साथ हैं. ये हमारे नेतृत्व की खासियत है कि हम लोग जहां भी रहे अपने उसूलों से समझौता नहीं करते. हम लोग एनडीए में हैं और एनडीए में रहेंगे. 2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगा।

बिहार में योगी मॉडल पर विजय कुमार चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार में आज भी वही दम है जो 2005 और 2010 में था. चुनावी परिणाम इसका सही जवाब है. जो चुनाव के नतीजे आए हैं इसके लिए बिहार की जनता का आभार प्रकट करते हैं. कुछ सीटें हम नहीं जीत पाए जिसका हमें मलाल है. हमने एनडीए में जाने का जो फैसला किया उसका बिहार की जनता ने अनुमोदन किया है. जनता ने हम लोगों के फैसले पर मुहर लगा दी है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.