कोहली के बाहर होते ही इस खिलाड़ी की लगी लॉटरी, टेस्ट सीरीज में खेलना तय, जानें नाम

GridArt 20240122 165606621

भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच हैदराबाद और दूसरा टेस्ट विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन 2 मैचों से बाहर हो गए हैं। विराट कोहली ने पर्सनल कारणों के चलते सीरीज के शुरुआती दो मैचों से बाहर होने का फैसला लिया है। बता दें बीसीसीआई ने अभी तक उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान भी नहीं किया है। ऐसे में स्क्वॉड में मौजूद एक खिलाड़ी का खेलना लगभग तय हो गया है।

विराट के बाहर होते ही इस खिलाड़ी को मौका मिलना तय!

बीसीसीआई ने विराट कोहली को लेकर एक प्रेस रिलीज जारी की है। जिसमें बताया गया है कि विराट ने निजी कारणों का हवाला देते हुए बीसीसीआई से इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों से नाम वापस लेने की गुजारिश की है। बता दें विराट टेस्ट में चौथे नंबर पर खेलते हैं। उनके बाहर होने से अब श्रेयस अय्यर का खेलना लगभग तय हो गया है। टीम इंडिया ने अपनी पिछली सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली थी। इस सीरीज में श्रेयस अय्यर फ्लॉप रहे थे। श्रेयस अय्यर इस सीरीज में 31, 6, 0 और 4 के स्कोर के साथ कोई प्रभाव छोड़ने में असफल रहे थे। इसके बाद से ही उनकी जगह पर सवाल उठ रहे थे।

श्रेयस अय्यर की जगह पर मंडरा रहा था खतरा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, केएल राहुल पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में विकेटकीपर की भूमिका नहीं निभाएंगे। ऐसे में प्लेइंग 11 में केएस भरत को बतौर विकेटकीपर शामिल किया जा सकता है। इस स्थिति में श्रेयस अय्यर की जगह प्लेइंग 11 में नहीं बन रही थी। लेकिन विराट के बाहर हो जाने के बाद वह इस टेस्ट सीरीज में खेलने के प्रबल दावेदार बन गए हैं।

पहले 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा , अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), आवेश खान।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.