70वीं बीपीएससी री एग्जाम की डिमांड को लेकर चल रहे प्रदर्शन का आज 12वां दिन है. गर्दनीबाग धरना स्थल पर प्रदर्शन कर रहे छात्र गांधी मैदान में पहुंच गए. बापू के प्रतिमा के नीचे बैठकर प्रदर्शन किए. बीपीएससी के खिलाफ नारेबाजी की. एक दिन पहले अभ्यर्थियों के प्रदर्शन में जाकर प्रशांत किशोर ने मैदान में छात्र संसद बुलाया था, लेकिन जिला प्रशासन ने गांधी मैदान में प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी थी. बावजूद इसके हजारों की संख्या में अभ्यर्थी गांधी मैदान पहुंच गए.
रहमांशु सर के नेतृत्व में प्रदर्शन: अभ्यर्थियों के इस प्रदर्शन में कई शिक्षक भी शामिल हैं. प्रशांत किशोर भी मौके पर गांधी मैदान में पहुंचे हैं. आयोग की परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले शिक्षक रहमांशु सर के नेतृत्व में प्रदर्शन चल रहा है. इस प्रदर्शन में जन सुराज और एआईएसएफ जैसे संगठन के लोग भी शामिल हैं.
बैरिकेडिंग तोड़े: गांधी मैदान में जहां बापू की प्रतिमा है वहां बने पार्क के चारों तरफ पुलिस ने बैरिकेडिंग करके रखा था. काफी संख्या में अभ्यर्थी पहुंच गए थे और बैरिकेडिंग के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. इसी बीच शिक्षक रहमांशु सर पहुंचे और उसके बाद अभ्यर्थियों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी. गांधी मैदान के बापू पार्क में प्रवेश कर गए. प्रतिमा के नीचे बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
“बापू हमारे आदर्श रहे हैं और रहेंगे. उन्हीं के आदर्शों पर चलते हुए अपनी मांग को लेकर गर्दनीबाग में छात्र सत्याग्रह कर रहे हैं. आज बापू के प्रतिमा के नीचे बैठकर अपनी मांगों को सबके सामने रख रहे हैं. सरकार बात मान लेती है तो प्रदर्शन खत्म कर देंगे.” -रहमांशु, शिक्षक
समर्थन में पहुंच रहे संगठन: अभ्यर्थियों ने कहा कि यह आंदोलन छात्रों का है. इसके नेतृत्व शिक्षक रहमांशु सर कर रहे हैं. इसका नेतृत्व किसी और को नहीं दिया जाएगा. छात्रों के हाथ में ही नेतृत्व रहेगा. अलग-अलग संगठन के लोग छात्रों की मांग के समर्थन में पहुंच रहे हैं. सभी का स्वागत है.
छात्रों ने आयोग का नाम बदला: छात्र रूप लता ने कहा कि री-एग्जाम की मांग को लेकर वे लोग यहां पहुंची हुई है. इसके अलावा उनकी और कोई डिमांड नहीं है. इस प्रदर्शन में जन सुराज की ओर से अभ्यर्थियों के लिए बैनर पोस्टर की व्यवस्था की गई है. जिसमें बीपीएससी को ब्रिटिश पब्लिक सर्विस कमीशन बताया गया है.
- तिरंगा लहराकर प्रदर्शन: अभ्यर्थी ब्रिटिश पब्लिक सर्विस कमीशन का बैनर लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी छात्रों की ओर से प्रदर्शन में तिरंगा झंडा भी खूब लहराया जा रहे हैं. पिछले 12 दिनों से चल रहे प्रदर्शन के कारण सियासी माहौल भी गर्म है.