बड़ी खबर छपरा से आ रही है, जहां आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के छपरा सर्किट हाउस पहुंचते ही कार्यकर्ता बेकाबू हो गए और धक्का मुक्की में सर्किट हाउस के गेट का शीशा टूट गया। इस दौरान मौके पर अफरा तफरी मच गई। इस दौरान एक पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर है।
दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर लालू पूरी तरह से एक्टिव हो गए हैं और पार्टी के साथ साथ संगठन की मजबूती को लेकर लगातार पार्टी की गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं। इसी बीच लालू प्रसाद बुधवार को छपरा पहुंचे। छपरा सर्किट हाउस में लालू के पहुंचते ही कार्यकर्ता बेकाबू हो गए और लालू की एक झलक पाने के लिए एक दूसरे के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी।
कार्यकर्ताओं के बीच हुई धक्का मुक्की के कारण मौके पर अफरा तफरी मच गई और इसी अफरा तफरी के बीच सर्किट हाउस के गेट टूटकर नीचे गिर गया। गेट का शीशा टूट गया। इस अफरा तफरी में पुलिस का एक जवान घायल हो गया है हालांकि लालू प्रसाद पूरी तरह से ठीक हैं।