लालू यादव के खास रहे शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और बेटे ओसामा शहाब ने रविवार को राजद की सदस्यता ग्रहण की. राजद सुप्रीमो लालू यादव ने दोनों को पार्टी की सदस्यता दिलाई. सिवान के साहेब के नाम से मशहूर रहे शहाबुद्दीन के परिवार के फिर से राजद में आने से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी गदगद दिखे. वहीं हिना शहाब और बेटे ओसामा शहाब के राजद में आने पर केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खास ललन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से बात करते हुए लालू-तेजस्वी को खूब सुनाया.
‘दुर्दशा’ करके रखा
ललन सिंह ने कहा कि, तेजस्वी यादव के माता-पिता ने 15 साल में बिहार का क्या ‘दुर्दशा’ करके रखा है और आज भी उनके मन में यही कल्पना है इसीलिए तेजस्वी यादव के बातों को गंभीरता से नहीं लेनी चाहिए। ओसामा शहाब आज राष्ट्रीय जनता दल का दामन थाम रहे हैं इस पर ललन सिंह ने कहा अच्छी बात है। यह दर्शाता है कि क्या कर रहे हैं वह किसको किसको ला रहे हैं दोष हमको दे रहे हैं और काम वहीं कर रहे हैं।
देश के सबसे बड़े पाखंडी लालू
बीजेपी के नेताओं को लालू यादव ने पाखंडी कहा था इस पर ललन सिंह ने कहा कि लालू यादव से बड़ा कोई पाखंडी इस देश में नहीं है। उनसे बड़ा पाखंडी कोई नहीं है देश में। इतने लंबे समय तक बिहार में राज किया भ्रष्टाचार का इतिहास कायम किया भ्रष्टाचार में सजा हुआ यह साबित हुआ कि भ्रष्टाचार किया फिर भी उसके बाद वह बोल रहे हैं तो क्या किया जाए।
संघर्ष से बना है जदयू
तेजस्वी यादव के द्वारा जदयू का नामकरण करने पर ललन सिंह ने कहा उनको गंभीरता से लेने की कोई आवश्यकता नहीं है वह क्या नामकरण करेंगे। जदयू बना है संघर्ष से और तेजस्वी से पिता के विरासत से बने हैं। बिहार विधानसभा के चार सीट पर उपचुनाव होना है। इस पर ललन सिंह ने कहा सब के सब सीट हम लोग जीतेंगे।